सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है, जिसका अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल (भारत के प्रथम गृहमंत्री व प्रथम उप-प्रधानमंत्री) की 143वी जयन्ती पर 31अक्टूबर, 2018 के दिन किया था, आइए जानते है इस अनोखी प्रतिमा के बारे में कुछ ख़ास तथ्य, जो सच में अद्वितीय है।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी की लंबाई न्यू यॉर्क, अमेरिका स्थित 'स्टॅच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी ब्राज़ील की मशहूर 'क्राइस्ट द रिडीमर' से पाँच गुना उँची प्रतिमा है।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी की उँचाई 182मीटर है जी की गुजरात विधानसभा में सीटो की संख्या 182 की नुमायन्दगी करती है।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में 25 हज़ार टन लोहे और 90 हज़ार टन सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण सरदार सरोवर बाँध से 3.5 किमी दूर स्थिति साधू बेट टापू पर किया गया है जिसको 7 किमी दूर से देखा जा सकता है।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा का स्टील फ्रेम वर्क का काम मलेशिया की कंपनी एवेरसेनडाई ने किया था।
✦ स्टॅच्यू ऑफ यूनिटी प्रतिमा के उपरी तल में बनी गॅलरी में एक साथ 200 आ सकते है।
Statue of Unity के बारे में और बेहतर जानकारी के लिए पढ़े - Tallest Statue in the World ... Hindimein.net
nice post timesofmp
जवाब देंहटाएंvery very nice information north korea news
जवाब देंहटाएं